Latest News

शेरगढ़ : विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में गिनाई सरकार की उपलब्धियां

बरेली/ शेरगढ़। ग्राम पंचायत कुंवरगढ़ा में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही सरकार की उपलब्धियां गिनाई गईं।

शेरगढ़ के गांव कुंवरगढ़ा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में नगर पंचायत शेरगढ़ के चेयरमैन बुद्धसेन मौर्य,मंडलाध्यक्ष ठाकुर वीरपाल सिंह,खंड विकास अधिकारी सीपी पांडेय,एडीओ एसटी अरुण कुमार वाष्र्णेय,ब्लाक तकनीकी प्रबंधक दर्शन लाल गंगवार ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि, पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य चिकित्सा,आयुष्मान भारत योजना,उज्जवला योजना,महिला कल्याण,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण,आजीविका मिशन, सहकारिता, कृषि, पीएम विश्वकर्मा आदि समेत तमाम कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया।

ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक दर्शन लाल गंगवार ने कृषि संबंधी तकनीकी जानकारी देते हुए लोगों से सरकार की कृषिगत योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों को किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में चेयरमैन बुद्धसेन मौर्य ने कहा कि शासन की मंशा हर पात्र तक सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पहुंचाना है ताकि विकसित भारत की संकल्पना को साकार किया जा सके। इसके लिए गांव गांव “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार का ध्येय गांव,गरीब,नौजवान तथा किसानों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है।

भाजपा मंडलाध्यक्ष ठाकुर वीरपाल सिंह ने कहा कि देश की मजबूती का राज़ गांवों की तरक्की में छिपा है। देश की अधिकतर आबादी गांवों में निवास करती हैं यदि गांवों का विकास होगा तो देश तो खुद ही विकसित हो जाएगा। ऐसे में हर ग्रामीण की चौखट तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने लोगों से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में अजय पाल,प्रेमपाल,मकरध्वज, दिलीप कुमार उर्फ बंटी,रेवालाल, राकेश कुमार तथा डालचंद बाबूजी समेत खासी तादाद में गांव वासी मौजूद रहे।

Share the Post:
Administrator
Posts: 298
error: Content is protected !!