Latest News

बहेड़ी में सभासद ओमप्रकाश ने सफाई कर्मियों को बांटे गर्म कपड़े

बहेड़ी। नगर पालिका परिषद बहेड़ी के जाजूनागर वार्ड नंबर एक में सर्दी को देखते हुए सभासद ओमप्रकाश गंगवार उर्फ़ गवडू ने सफाई कर्मियों को बांटे गर्म कपड़े। इन दिनों पढ़ रही सर्दी को देखते हुए बहेड़ी के जाजूनागर वार्ड नंबर एक में सभासद ओमप्रकाश द्वारा सफाई कर्मचारियों को सर्दी से बचाव रखने के उद्देश्य से गर्म कपड़े वितरित किए।

गरम कपड़े मिलने के बाद कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे। अब सर्दी के समय इन गर्म कपड़ों को पहनकर सफाई कर्मी सर्दी से बचे रहेंगे। इस दौरान जाजू नागर वार्ड नम्बर एक के तमाम गणमान लोग मौजूद रहे

सभासद की इस पहल को देखते हुए बहेड़ी के जाजूनागर वार्ड नंबर एक के लोगों ने देखते हुए सरहाना की वहीं कई जिम्मेदार लोगों ने इस पहल को देखते हुए सभासद ओमप्रकाश गंगवार ऊर्फ गबडू के इस कार्य को अच्छी पहल बताया।

Share the Post:
Administrator
Posts: 298
error: Content is protected !!