आंवला। आंवला तहसील में इन दोनों बड़े पैमाने पर अवैध खनन का कार्य चल रहा है खास करके तहसील क्षेत्र के गांव लोहारी रघुवीरपुर और इस्माइलपुर में यह कार्य जोरों पर चल रहा है अवैध खनन को रुकवाने के संबंध में आज योगी विजय देवनाथ महाराज ने तहसीलदार शोभित चौधरी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है बाबा ने बताया कि इस्माइलपुर में एक दूध की फैक्ट्री का निर्माण हो रहा है उसमें बिना किसी परमिशन के अवैध खनन कर मिट्टी डालने का कार्य हो रहा है अगर 3 दिन में यह काम बंद नहीं हुआ तो मैं फैक्ट्री के सामने ही अनिश्चितकारी भूख हड़ताल करूंगा या इसको तत्काल से रोका जाए इससे पूर्व जिन-जिन खेतों से मिट्टी का खदान हुआ है उन खेतों वालों के उपर पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
National
अवैध खनन के खिलाफ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
Facebook
WhatsApp
Linkedin
Twitter
Share the Post:
Facebook
WhatsApp
Linkedin
Twitter